WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251031 WA0112

भागलपुर, 31 अक्टूबर।भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज कांग्रेस के प्रधान चुनाव कार्यालय, भागलपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर के विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के नेतृत्व में हुई। उन्होंने दोनों महान नेताओं के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि “इंदिरा गांधी एक युगांतकारी नेत्री थीं, जिनके नेतृत्व में भारत विश्व के नक्शे पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा। उनके कार्यकाल में हरित क्रांति आई, पाकिस्तान को परास्त कर बांग्लादेश का निर्माण हुआ, और भारत की विदेश नीति इतनी मजबूत बनी कि दुनिया की बड़ी ताकतें भी भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने से डरती थीं।”

उन्होंने आगे कहा कि “सरदार पटेल ने देशी रियासतों को भारतीय संघ में विलय कराने में जो भूमिका निभाई, वह अतुलनीय थी। देश आज भी उन्हें ‘लौहपुरुष’ के रूप में नमन करता है।”

कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ. अभय आनंद, डॉ. जनार्दन प्रसाद साह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, सुमिता मिश्रा, गौतम बनर्जी, उषा रानी, डॉ. जयशंकर ठाकुर, सोईन अंसारी, रविंद्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, शिवशंकर सिन्हा, आरती सिंह, तुलसी मोहन झा, ई. रवि, सैफ बिन मलिक, अभिमन्यु यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें