Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250519 203307

नवादा | 19 मई 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा। इस बार ड्रीम-11 ने बिहार के नवादा जिले के एक मजदूर की किस्मत बदल दी। नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव निवासी मिथुन कुमार ने ड्रीम-11 पर टीम बनाकर 4 करोड़ रुपए जीत लिए, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में एक बड़ा बदलाव आया है।

राजस्थान और पंजाब के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में मिथुन की बनाई टीम ने उन्हें इस बड़ी जीत का तोहफा दिया। मिथुन पिछले 7 वर्षों से ड्रीम-11 पर किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन कभी इतना बड़ा इनाम नहीं मिला था। मिथुन पहले ईंट भट्ठे पर मजदूरी और ट्रक पर सहायक के रूप में काम करते थे।

परिजनों के अनुसार, मिथुन के पिता का निधन 15 साल पहले हो गया था और उनकी मां मंजरिया देवी ने किसी तरह पूरे परिवार का पालन-पोषण किया। मां शुरू में ड्रीम-11 को लेकर नाराज रहती थीं और इसे समय और पैसे की बर्बादी मानती थीं। लेकिन इस जीत ने उनकी सोच भी बदल दी।

गांव में चर्चा का विषय बने मिथुन
4 करोड़ रुपए जीतने की खबर फैलते ही मिथुन के घर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और मिथुन को गांव से दूसरी जगह भेज दिया गया है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मिथुन की इतनी बड़ी रकम की सुरक्षा अब एक नई चुनौती बन गई है।

इस खबर से एक ओर जहां मिथुन और उनके परिवार की खुशियां चरम पर हैं, वहीं यह कहानी उन लोगों के लिए भी सबक है जो बिना सोच-समझे इस तरह के ऐप्स पर भारी रकम लगाने लगते हैं। ड्रीम-11 जैसी फैंटेसी लीग लोगों के लिए किस्मत और जोखिम दोनों बन चुकी हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें