Arrested by police
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

खगड़िया।करीब नौ साल से फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश जीवन यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गुरुवार की शाम एसटीएफ और डीआईयू की संयुक्त टीम ने पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा चौक से उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव के पुत्र जीवन यादव के रूप में हुई है। उस पर जमुई जिले के मलयपुर, बेगूसराय के साहेबपुरकमाल और खगड़िया जिले के मड़ैया थाना में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

2016 से थी तलाश
पुलिस को वर्ष 2016 से जीवन यादव की तलाश थी। उसे पकड़ने के लिए बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि वह पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा चौक के पास देखा गया है।

सूचना मिलते ही एसटीएफ और डीआईयू की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीवन यादव को गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ कर अन्य मामलों में जानकारी जुटाई जा रही है।

कई गंभीर मामलों में नाम
जीवन यादव के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।