मुंगेर : किशोर की गोली मारकर हत्या

मुंगेर : वासुदेवपुर थानान्तर्गत शेरपुर में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे 17 वर्षीय किशोर तपस्वी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

गोलीबारी का शिकार बना नाबालिग तपस्वी शेरपुर निवासी स्व.तारकेश्वर मंडल का बेटा था। सोमवार रात करीब 11 बजे घर से 200 मीटर दूर शेरपुर स्कूल के समीप बाढ़ के पानी में तपस्वी को छटपटाते देख मौसेरे भाई प्रशांत और दोस्त शिवम ने उसे सदर अस्पताल लेकर गए। जांच के बाद चिकित्सकों ने तपस्वी को मृत घोषित कर दिया। मुंगेर के सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल की जांच के साथ परिजनों से पूछताछ कर पड़ताल में जुटी है। परिजनों ने केस दर्ज नहीं करायी गई है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

खगड़िया युवक की गोली मार हत्या, जाम

खगड़िया। पसराहा के महाद्दीपुर बाजार में मंगलवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों की गोलीबारी का शिकार बना युवक महद्दीपुर गांव के वार्ड 6 निवासी रईस अली का 24 वर्षीय पुत्र छोटू अली उर्फ दिलशाद अली था। परिजनों ने शव को घर के पास रखकर पसराहा स्टेशन-नयागांव सड़क को जाम कर दिया। पुलिस जांच कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना: कांग्रेस नेत्री मोना पासवान के घर छापेमारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

    Continue reading