WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
images 55

संग्रामपुर। संग्रामपुर प्रखंड की प्रमुख इंदु देवी को रविवार की रात करीब 10.30 बजे बिरजपुर स्थित उनके घर में ही उनके पति ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली उनकी कमर में लगी और वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गईं।

गोली मारने के बाद उनका पति श्याम सुंदर दास घर से भाग निकला। गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग दौड़े। आनन-फानन में इंदु देवी को संग्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया। भागलपुर के मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक प्रखंड प्रमुख इंदु देवी की हालत खतरे से बाहर है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर रविवार की देर रात टेटियाबंबर थाने की पुलिस भी प्रमुख के आवास पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद घर के लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ की। कुछ देर बाद ही उसे टेटियाबंबर क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

हवेली खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि प्रमुख के फर्द बयान के मुताबिक आपसी विवाद के कारण इंदु देवी के पति ने उन्हें गोली मारी। उनके फर्द बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराएं लगायी जाएंगी।

नौ वर्षीय बेटे ने कहा, पिता ने ही मां पर चलायी गोली

ग्रामीणों ने बताया कि रात में जब प्रमुख के घर लोग पहुंचे तो उनके नौ वर्षीय पुत्र ने कहा कि उसके पिताजी ने ही गोली चलायी, जो मां को लग गयी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रमुख के पति आए दिन शराब के नशे में फायरिंग करते हैं। घटना के वक्त घर में प्रमुख की सास भी थीं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें