किशनगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर मंगलवार को किशनगंज पहुंचेंगे। सीएम के आगमन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री करीब तीन घंटे तक जिले में रहेंगे। प्रगति यात्रा पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले को 350 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे ठाकुरगंज के कटहलडांगी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां सीएम विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। फिर महेशबथना में शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री कोचाधामन के डेरामारी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। किशनगंज शहर के खगड़ा देव घाट पर मुआयना सहित रमजान नदी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री जिला परिषद स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। डीएम विशाल राज ने बताया कि सीएम के प्रगति यात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि सीएम की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.