मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोसी क्षेत्र में प्रगति यात्रा की शुरुआत सुपौल से की। इस दौरान उन्होंने सुपौल के वीरपुर स्थित एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां से छोटे विमानों के संचालन के लिए इसे उड़ान योजना में शामिल करने को शीघ्र ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सुपौल जिले को 298 करोड़ की सौगात दी और 210 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने सुपौल में नए बस स्टैंड के निर्माण के साथ ही वीरपुर में निबंधन कार्यालय की स्थापना की भी घोषणा की। कहा कि सिमराही बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। त्रिवेणीगंज बाजार और पिपरा बाजार के बीच भी बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सुपौल स्टेडियम का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में सुरसर नदी का चैनलाइजेशन एवं क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत होगी। सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े पुल बकौर से भेजा ( मधुबनी) का हवाई सर्वेक्षण भी किया। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे सुपौल के बकौर पहुंचे। उन्होंने 20 विभागों के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से संवाद भी किया। विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों को चेक भी प्रदान किया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ 67 लाभुकों को बासगीत का पर्चा दिया गया। दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल प्रदान की। साथ ही 15 आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका, वृहद आश्रय के 34 बालगृह बालक कर्मी और 54 नव नामांकित गृह रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने सुपौल की ग्राम पंचायत बकौर में पूर्वी कोसी तटबंध की कोसी नदी पर निर्माणाधीन भेजा बकौर पुल का हवाई सर्वेक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 21.02 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी भवन का जीर्णोद्धार एवं परिसर का सौंदर्गीकरण कार्य का उद्द्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सुपौल जिला मुख्यालय स्थित सुधा डेयरी के विस्तारीकृत 24.13 करोड़ रुपये की लागत वाली डेयरी संयंत्र का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डेयरी संयंत्र का निरीक्षण भी किया और मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट को देखा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.