20250707 091632
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

राजासराय के जंगल में हुई मुठभेड़, सुरेश कोड़ा साथियों के साथ फरार, एसटीएफ ने बरामद किए 40 खोखे

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) | रविवार अहले सुबह मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित राजासराय इलाके में नक्सली सुरेश कोड़ा की मौजूदगी की सूचना पर पहुंची एसटीएफ टीम और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से सौ राउंड से अधिक फायरिंग हुई। हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूचना के अनुसार, डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। इसी दौरान नक्सलियों को भनक लग गई और सुरेश कोड़ा अपने साथियों के साथ गोलीबारी करते हुए जंगल की ओर फरार हो गया

मौके से 40 खोखे बरामद, प्राथमिकी दर्ज

फायरिंग के बाद मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 40 खोखे बरामद किए हैंएसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार राय ने हवेली खड़गपुर थाना में सुरेश कोड़ा समेत तीन नामजद और कई अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और फरार नक्सलियों की तलाश तेज कर दी गई है।