कहा – चुनाव से पहले 10-10 हजार बांटने की नौटंकी, महागठबंधन देगा हर महिला को 2500 रुपये महीना
पटना।विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला है। सहनी ने आरोप लगाया कि 20 सालों के शासन में भाजपा-जदयू ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। अब चुनाव आते ही 10-10 हजार रुपये देकर वोट हथियाने की कोशिश की जा रही है।
“रोजगार नहीं, मजबूरी में महिलाएं घर संभाल रहीं”
सहनी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव का युवा पलायन कर रहा है, रोजगार के अवसर खत्म हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुरुष बाहर कमाने जा रहे हैं और महिलाएं मजबूरी में अकेले घर का बोझ उठा रही हैं।
“महागठबंधन देगा 2500 रुपये महीना”
वीआईपी संस्थापक ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो राज्य की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह कदम महिलाओं को महंगाई से राहत देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा।
सहनी ने कहा कि भाजपा और जदयू को अच्छी तरह पता है कि महिलाओं का समर्थन लिए बिना सत्ता की कुर्सी नहीं मिल सकती, इसी वजह से चुनावी ऐन वक्त पर योजना की घोषणा की जा रही है।


