WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
1753372098483

सुरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण, सभी मानकों पर खरे उतरने के बाद खुलेगी जनता के लिए मेट्रो

पटना।पटना मेट्रो परियोजना का इंतजार कर रहे शहरवासियों के लिए बड़ी खबर है। रेड लाइन पर परिचालन शुरू करने से पहले 29 सितंबर को आखिरी ट्रायल रन किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग अपनी टीम के साथ मेट्रो रैक का ट्रायल करने के साथ ही स्टेशनों और लाइन का निरीक्षण करेंगे।


सीएमआरएस की हरी झंडी के बाद उद्घाटन

सूत्रों के मुताबिक, अगर निरीक्षण के दौरान सभी चीजें मानकों पर सही पाई जाती हैं तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में उद्घाटन की संभावना है। इसके बाद ही आम यात्री मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।
नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि, “निरीक्षण का कार्य पूरा होने के तुरंत बाद मेट्रो का शुभारंभ कर दिया जाएगा।”


16 सितंबर को भी हुआ था सफल ट्रायल

इससे पहले 16 सितंबर को भी सीएमआरएस ने मेट्रो का निरीक्षण किया था। उस समय पटना मेट्रो और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई थी।
ट्रायल के दौरान न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और भूतनाथ स्टेशन के बीच अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो दौड़ी थी और परिचालन पूरी तरह सफल रहा था।


पाटलिपुत्र से भूतनाथ तक पहली यात्रा

जानकारी के अनुसार, उद्घाटन के बाद मेट्रो की पहली यात्रा न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक कराई जाएगी। शुरुआती दिनों में ट्रेनें 40 किमी प्रति घंटे की गति से ही चलाई जाएंगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें