Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘मोदी को समझ नहीं, देश कैसे चलाया जाए…’, 12 साल बाद रामलीला मैदान में फिर गरजे केजरीवाल

BySumit ZaaDav

जून 11, 2023
GridArt 20230611 163902102

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी महारैली कर रही है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, संजय सिंह आदि नेता शामिल हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए थे। आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए मंच पर इकट्ठा हुए हैं। आज इसी मंच से आंदोलन शुरू हो रहा है, वो भी पूरा होगा। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को समझ नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है। चारों ओर बेरोजगारी फैली हुई है। इनको समझ में नहीं आ रहा है कि भ्रष्टाचार कैसे दूर करें। रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया। जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं।

केजरीवाल बोले- हमारे पास 100-100 सिसोदिया-जैन

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में दिल्ली ने सभी 7 सीटें भाजपा को दी, मोदी जी को पीएम बनाया और कहा आप देश संभालों और दिल्ली में 70 में 3 सीट भाजपा को दी 67 सीट AAP को दी और कहा केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालों। दिल्लीवालों ने भाजपा के लोगों को आंखे लाल कर देखा और बोला आप देश संभालों खबरदार अगर दिल्ली की तरफ आंख उठा कर देखें तो।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (PM) मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं है, हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया हैं, हमारे पास एक सत्येंद्र जैन नहीं है, हमारे पास 100 सत्येंद्र जैन हैं। आप एक को जेल में डालोगे तो दूसरा काम करने आ जाएगा लेकिन दिल्ली में विकास के काम नहीं रुकेंगे।

अन्य राज्यों के लिए भी आएंगे अध्यादेश

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मैं पूरे देश के लोगों को बोलना चाहता हूं ये मत सोचना ये केवल दिल्ली के लोगों के साथ हुआ है। मुझे अंदर से पता चला है ये मोदी जी का पहला वार है। ऐसा ही अध्यादेश और राज्यों के लिए लाया जाएगा। इसे अभी रोकना पड़ेगा।

ये डबल इंजन नहीं डबल बैरल सरकार: कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी हर राज्य में प्रचार करते हैं और कहते हैं हमारी डबल इंजन की सरकार बनाइए। लेकिन ये डबल इंजन नहीं है, डबल बैरल की सरकार है। एक बैरल ईडी है और दूसरा बैरल सीबीआई है। वे चाहते हैं कि नौकरशाह दिल्ली को चलाएं और मुख्यमंत्री के पास कोई अधिकार न हो। यह कैसा मजाक है?

 

कपिल सिब्बल ने कहा कि आने वाले दिनों में मेरा उद्देश्य अलग-अलग जगहों पर जाना और लोगों को बताना होगा कि समय आ गया है, हमें एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading