Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कथा के लिए कितना पैसा लेते हैं सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा? बाबा बनने की दिलचस्‍प है कहानी

BySumit ZaaDav

जून 11, 2023
GridArt 20230611 165929142

सीहोर. कुबेरेश्‍वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री और मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी के बारे में आपने सुना होगा. ये तीनों कथावाचक काफी चर्चित हैं. इनकी कथाओं और मोटिवेशनल स्‍पीच को सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुटते हैं. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर भी इनके फॉलोअर्स की संख्‍या लाखों में है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि ये कथावाचक एक कथा करने के लिए कितना पैसा लेते हैं? कथा या प्रवचन कहने के एवज में ये कथावाचक बतौर फीस लाखों रुपये चार्ज करते हैं. ऐसे में यदि कोई सामान्‍य व्‍यक्ति इनकी कथा का आयोजन कराना चाहे तो वह इतना आसान नहीं है।

पहले बात करते हैं सीहोर स्थित कुबेरेश्‍वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा की. पंडित प्रदीप मिश्रा बेहद सामान्‍य परिवार से आते हैं. तकरीबन 10 साल पहले तक पंडित प्रदीप मिश्रा एक निजी विद्यालय में पढ़ाते थे. इसके बाद उन्‍होंने कथावाचन के क्षेत्र में कदम रखा. आज के दिन उनका कुबेरेश्‍वर धाम 52 एकड़ में फैला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा का आयोजन करवाया है, उनकी मानें तो कुबेरेश्‍वर धाम के प्रमुख कथा कहने के एवज में 21 से 51 लाख रुपये तक लेते हैं. अन्‍य मद जैसे टेंट-पंडाल, माइक, भंडारा आदि का खर्च इससे अलग होता है. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन कराने वालों का कहना है कि एक कार्यक्रम पर तकरीबन 1 करोड़ रुपये का कुल खर्च आता है. बता दें कि प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए जून महीने तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

जया किशोरी की कितनी है फीस?

कथावाचिका एवं मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी ने कम उम्र में भी काफी ख्‍याति अर्जित कर ली है. जया किशोरी कथा वाचन के साथ ही मोटिवेशनल स्‍पीच भी देती हैं. वह बुजुर्गों के साथ ही युवाओं में भी बेहद लोकप्रिय हैं. सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उनके फॉलोअर्स की संख्‍या लाखों में है. जया किशोरी इंस्‍टाग्राम के साथ यूट्यूब के जरिये भी अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं. इसके अलावा वह देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में जाकर कथा वाचन करती हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जया किशोरी कथा करने के एवज में 9.50 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं. बताया यह भी जाता है कि वह एडवांस में 4 लाख रुपये लेती हैं और बाकी की रकम बाद में लेती हैं।

क्‍या पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री भी लेते हैं पैसा?

छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों काफी चर्चा में रहने लगे हैं. उनके द्वारा लगाए जाने वाले दिव्‍य दरबार में पर्ची के जरिये लोगों की समस्‍याओं का समाधान करने का दावा किया जाता है. उनकी कथाओं में लाखों की संख्‍या में लोग शामिल होने के लिए आते हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्‍या कथा वाचन के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री भी फीस लेते हैं? तकरीबन एक साल पहले उन्‍होंने कहा था कि वह कथा कहने के लिए कोई फीस नहीं लेते हैं. बस व्‍यवस्‍थाएं मुकम्‍मल रहनी चाहिए. जैसे टेंट-पंडाल, भंडारे, लाइट-साउंड, साथ में आने वाले कलाकारों के ठहरने और उनके भोजना की व्‍यवस्‍था होनी चाहिए. पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने कथा कहने के एवज में पैसा लेने की बात से साफ इंकार किया था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading