
गार्ड के सामने परिजनों ने उतारा गुस्सा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
भागलपुर:पूर्वी बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में शनिवार को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की परिजनों और आम लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोपी युवक को हड्डी विभाग से मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था।
चोरी करते पकड़ा गया युवक, परिजनों ने लिया गुस्से में बदला
बताया जा रहा है कि मरीज की एक महिला परिजन रेखा देवी जब इलाज के लिए हड्डी विभाग में पहुंचीं, तभी आरोपी युवक ने उनका मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की। परिजनों ने शोर मचाया और मौजूद लोगों की मदद से युवक को पकड़ लिया। फिर अस्पताल के गार्ड के सामने ही महिला और पुरुषों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी।
चोरी की घटनाओं से परेशान हैं परिजन
परिजनों का आरोप है कि जेएलएन अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। एक अन्य मरीज के परिजन ने बताया कि “कल भी तीन मोबाइल चोरी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।”
आरोपी से मिला मोबाइल, पुलिस को सौंपा गया
चोर युवक ने पहले चोरी से इनकार किया, लेकिन उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद बरारी थाना पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
घटना के बाद एक बार फिर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल परिसर में बरारी थाना की पुलिस चौकी और सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोगों ने मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और मोबाइल चोर गिरोहों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।