
मुहर्रम पर राज्यवासियों से सौहार्द्र और इंसानियत के आदर्श अपनाने की अपील
पटना:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर्रम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी कुर्बानियों को अमर बताया। उन्होंने कहा कि “मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म और अहंकार के खिलाफ हक और सच्चाई की लड़ाई में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने जो बलिदान दिया, वह इतिहास में सदैव याद किया जाएगा। यह कुर्बानी इंसानियत और सत्य के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों से अपील की कि वे इमाम हुसैन के आदर्शों को जीवन में अपनाएं और मुहर्रम को आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाएं।
नीतीश कुमार ने कहा कि “हमें चाहिए कि हम इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए किसी भी स्तर की कुर्बानी देने को सदैव तैयार रहें। कर्बला की यह सीख आज के दौर में और भी ज्यादा प्रासंगिक है।”