IMG 20250706 WA0000
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मां और पत्नी ने सिटी एसपी को सौंपा आवेदन, कहा- अगर पुलिस सक्रिय होती तो बेटा घर लौट आता

भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध विहार कॉलोनी निवासी शिक्षक सुधांशु शेखर बीते 25 जून से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, सुधांशु दोपहर करीब 12:30 बजे किसी कार्य से घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

तलाश में जुटे परिजन, नहीं मिला कोई संकेत

परिजनों ने सुधांशु की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में विस्तृत खोजबीन की, मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद कहलगांव थाना में गुमशुदगी की सूचना दी गई, लेकिन नौ दिन गुजर जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

पुलिस पर लगा उदासीनता का आरोप

सुधांशु शेखर की मां हेमलता सिंह और पत्नी प्रियंका कुमारी ने शनिवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा को आवेदन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। दोनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

“कहलगांव थाना केवल कहता है कि कार्रवाई जारी है, लेकिन अगर पुलिस सच में सक्रिय होती तो आज हमारा बेटा हमारे पास होता। हमें किसी अनहोनी की आशंका है।”

स्कूल शिक्षक हैं सुधांशु शेखर

लापता सुधांशु शेखर, कहलगांव के पकड़तल्ला स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द सुधांशु की तलाश में तेजी लाए और कोई ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।