Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 07 02 16 45 09 635 com.whatsapp edit

भागलपुर | 2 जुलाई 2025: कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकिया दियारा से एक नाबालिग लड़की के शादी की नीयत से अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने मधुसूदनपुर थाना में इस संबंध में 1 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई है।

परिजनों के अनुसार, 27 जून की शाम वे अपनी बेटी को लड़का दिखाने के बहाने बकिया दियारा ले गए थे। वहां पिंटू यादव (पिता-रामदेव यादव) नामक युवक, जो कथित रूप से आपराधिक प्रवृत्ति का है, लड़की को अपने घर ले गया और शादी का दबाव बनाने लगा।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस पूरी घटना में उनकी बहू (लड़की की भाभी), उसके भाई, और पिंटू यादव की मिलीभगत है। आरोप है कि बहू ने पहले लड़की को शादी समारोह के बहाने अपने साथ ले गई, फिर भाभी का भाई और उसका दोस्त लड़की को कपड़े दिलाने के बहाने ले गए और बाद में पिंटू यादव ने लड़की को अपने पास रख लिया।

परिजनों को आशंका है कि लड़की के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है। कई दिनों की खोजबीन के बावजूद लड़की का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद पिता ने पुलिस से सकुशल बरामदगी की मांग की।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक नाबालिग का कोई पता नहीं चल पाया है


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें