Screenshot 2025 07 02 16 41 44 992 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 2 जुलाई 2025: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) भागलपुर इकाई ने मंगलवार को महिला विंग, मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रांगण में “प्रा. यशवंतराव केलकर सम्मान समारोह एवं छात्र संवाद” का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में भागलपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों से आए करीब 900 छात्रों ने भाग लिया।

इस आयोजन का उद्देश्य हाल ही में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के सफल छात्रों को सम्मानित करना था। परिषद द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार राशि ₹5000, ₹2500, ₹1100 और ₹500 रही।

कार्यक्रम में उपस्थित परिषद पदाधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने आयोजन को प्रेरणादायक बताया। जिला संयोजक रोहित कुमार राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों में ज्ञान के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि परिषद का प्रयास है कि प्रतिभावान छात्रों को मंच मिले और वे समाज में नई दिशा दे सकें।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए, मंच संचालन किया और एक सार्थक संवाद की मिसाल पेश की।