1750916268959
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

हवेली खड़गपुर (मुंगेर), संवाददाता।पंजाब के लुधियाना से अपहृत एक नाबालिग लड़की को बुधवार को एसटीएफ और हवेली खड़गपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में मुख्य आरोपी पटना निवासी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुधियाना से एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस के आग्रह पर एसटीएफ को उसकी बरामदगी का जिम्मा सौंपा गया था। छानबीन के दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि लड़की को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छिपाकर रखा गया है

सूचना के सत्यापन के बाद एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान अपहृत लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, जबकि घटनाक्रम में शामिल मुख्य आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया

लड़की को बाल संरक्षण इकाई को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है, वहीं आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इस पूरे मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच की जा रही है।