
भागलपुर (बौसी), 19 जून 2025 — बौसी थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच खेल-खेल में हुई मामूली कहासुनी ने अचानक गंभीर रूप ले लिया। इस विवाद में बच्चों के परिजन भी शामिल हो गए और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।
झगड़े के दौरान एक महिला को गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने घायल महिला को तुरंत भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
घटना के बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लेकर बौसी थाना पहुँचा, लेकिन आरोप है कि वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने की इस उदासीनता से आहत पीड़ित परिवार ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया होता, तो यह मामला इस हद तक नहीं बढ़ता। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल, पीड़ित पक्ष ने जताई नाराजगी।