
भागलपुर | सुलतानगंज | 19 जून 2025:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट और अजगैविनाथ गंगा घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की गई।
इस अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी रवि कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने किया। मौके पर महिला पुलिस बल, स्थानीय पुलिस, और जेसीबी मशीन की मदद से दोनों घाटों पर लगे अवैध दुकानों और ठेलों को हटाया गया।
कड़ी चेतावनी: सामान जब्त किया जाएगा
अंचलाधिकारी रवि कुमार ने मीडिया को बताया,
“नमामि गंगे घाट और अजगैविनाथ घाट पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को हटाया जा रहा है। समय पर नहीं हटाने पर संबंधित दुकानों का सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि,
“हर साल की तरह इस बार भी घाटों पर डाक की व्यवस्था की जाएगी। डाक की प्रक्रिया के बाद ही दुकानों और चौकियों को लगाने की अनुमति मिलेगी।”
मौके पर भीड़, पर शांतिपूर्ण कार्रवाई
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, दुकानदार, और श्रद्धालु भी मौजूद रहे। प्रशासन की सख्ती के बावजूद कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई।
श्रावणी मेला में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में कांवरिया सुलतानगंज से जल भरकर देवघर जाते हैं। ऐसे में घाटों पर साफ-सफाई और सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।