Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250313 120948

खगड़िया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा में एक घर में संचालित हो रहे मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण में लगे दो लोगों को भी गिरफ्तार करते हुए चार देसी कट्टा समेत काफी संख्या में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित सामान व उपकरण बरामद किए गए हैं। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर पत्रकारों को बताया कि अवैध हथियार के निर्माण करने एवं कारोबार करने के मामले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मथार गांव के वार्ड संख्या छह के प्रेम शर्मा व उसके पुत्र शंभू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है।

खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मथार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले सामान, काररतूस आदि बरामद किए गए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें