IMG 20250612 WA0153
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 12 जून 2025 — बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद गुंजियाल ने गुरुवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में निर्वाचन व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की। बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) और हर विधानसभा क्षेत्र से पाँच-पाँच बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) मौजूद रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में दर्ज नामों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा और त्रुटियों को दूर करना था।

मतदाता आंकड़ों की हुई समीक्षा

समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिले का निर्वाचक जेंडर रेशियो 980 है। 18 से 19 वर्ष के 40,161 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4,82,235 तक पहुंच चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा वार प्रपत्र 6 (नाम जोड़ने) और प्रपत्र 7 (नाम हटाने) की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाम जोड़ने और विलोपित करने के कार्य में पूरी पारदर्शिता और सटीकता बरती जाए।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

श्री गुंजियाल ने सख्त लहजे में कहा कि जहां अधिक संख्या में नाम जोड़े या हटाए गए हैं, वहां गहन जांच की जाएगी। यदि किसी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित BLO और ERO पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि BLO घर-घर सर्वे कर नाम जोड़ने और हटाने की पुष्टि करें और इसके लिए BLO ऐप का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

चुनाव पूर्व प्रशिक्षण और डेमो पोल का भी एलान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए प्रशिक्षण के दौरान सभी पीठासीन पदाधिकारियों से 100-100 वोट का डेमो पोल कराया जाएगा। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया रितु राज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, एसडीओ सदर विकास कुमार, एसडीओ कहलगांव अशोक कुमार मंडल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अंत में स्वीप सेल्फी स्थल पर फोटो खिंचवाकर जागरूकता अभियान को भी प्रोत्साहित किया।