पटना। अररिया और खगड़िया में नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। इस प्रस्ताव पर मंगलवार को राज्यमंत्रिपरिषद ने सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की थी। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि इनके निर्माण पर 8.61 अरब खर्च होंगे। इसके अलावा पूर्णिया में अंतरराज्यीय बस स्टैंड और दरभंगा में बस स्टैंड का निर्माण भी कराया जाएगा।
डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि नगर परिषद हाजीपुर में स्ट्राम वाटर ड्रेनेज योजना के निर्माण पर कुल 129.28 करोड़ खर्च होंगे। कटिहार जलापूर्ति परियोजना के लिए 150.30 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन-अमृत दो के तहत बिहारशरीफ जलापूर्ति योजना के लिए 145.98 करोड़, बेगूसराय जलापूर्ति योजना के लिए 132.84 करोड़ खर्च को स्वीकृति दी गयी। पश्चिमी कोसी तटबंध में कटाव निरोध कार्य के लिए 40 करोड़, दरभंगा में बस स्टैंड निर्माण के लिए 83.77 करोड़, दरभंगा के गंगासागर, राही एवं दीघी झीलों के पुनर्निर्माण के लिए 75.28 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। वहीं पूर्णिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण के लिए 56.03 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान को पर्यटकीय स्थल बनाने के लिए 90.27 करोड़, कुश्वेश्वर स्थान के विकास के लिए 44.03 करोड़, वैशाली में बरैला झील में पानी लाने और अधिक पानी होने पर निकासी के लिए 53.35 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.