Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे से पहले इंदौर से भी साफ-सुथरा होगा शहर

ByKumar Aditya

फरवरी 5, 2025
FB IMG 1738732983162

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री के भागलपुर जिले के आगमन के पूर्व अपने शहर को इंदौर से भी साफ-सुथरा बनाएं। लोगों को इसके लिए जागरूक करें और जरूरत पड़े तो गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना भी वसूलें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए एवं शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम के अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि मुख्य सड़क के किनारे कूड़े को डंप न होने दिया जाए। इसके लिए वार्ड के अंदर कूड़ा इकट्ठा करने की व्यवस्था करें। जरूरत पड़ने पर वहां से दो से तीन बार में कूड़े को उठाने की व्यवस्था करें। इससे सड़क किनारे गंदगी नजर नहीं आएगी।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहरवासियों के साथ जनभागीदारी की जाए एवं जिलेभर में साफ-सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। पब्लिक सर्विस डिलीवरी सिस्टम को बेहतर बनाया जाए जिससे फीडबैक अच्छा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व हमारा शहर बिल्कुल साफ-सुथरा नजर आए। इसमें नगर निगम के अधिकारियों के अलावा नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। पार्षदों से कहा कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में कुछ लोगों की टीम बनाएं। लोगों को जागरूक करें। उन्हें इस बात के लिए प्रेरित करें कि गंदगी उठ जाने के बाद फिर से कूड़ा न फेंके। लोगों के अलावा दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों में डस्टबिन रखने का प्रावधान करें। नगर आयुक्त से कहा कि जो दुकानदार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों के द्वारा कूड़ा उठने के बाद कूड़ा फेंकता है तो उसके खिलाफ पहली बार में 500 रुपये जुर्माना लगाने के बाद दूसरी और तीसरी बार के लिए क्रमश 2000 और 5000 रुपये जुर्माना वसूलें। इस दौरान उन्होंने पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल एवं सीपीग्राम पर जितने भी मामले लंबित हैं उनको जल्द से जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, सहायक समाहर्ता एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर मेयर ने की बैठक

भागलपुर। जिलाधिकारी की बैठक के बाद मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने नगर निगम स्थित कार्यालय वेश्म में सभी शशक्त स्थायी समिति सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के भागलपुर आ़गमन पर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री के निर्धारित रूट की बेहतर देखरेख आदि के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले शहर को पूरी तरह से साफ सुथरा बनाना है। इसको लेकर निगम के सभी पार्षदों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading