विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला

पटना, 03 अक्टूबर 2025।विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर तीन आईपीएस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया।

जारी अधिसूचना के अनुसार—

  • हिमांशु शंकर त्रिवेदी (2010 बैच आईपीएस) को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-11, जमुई से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक-सह-सहायक निदेशक, नागरिक सुरक्षा, बिहार, पटना बनाया गया है।
  • अशोक कुमार सिंह (2012 बैच आईपीएस) को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला), सासाराम से हटा कर पुलिस अधीक्षक, बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना पदस्थापित किया गया है।
  • रविश कुमार (2018 बैच आईपीएस) को प्राचार्य, सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, नाथनगर से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक (कार्मिक-2), बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना भेजा गया है।

इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा (BPS) के 50 से अधिक अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इनमें आशुतोष कुमार, नैयर एजाज अहमद, राजेश कुमार राय, ललन कुमार, कृपालचन्द्र जयसवाल, राजीव कुमार लाल, निरज कुमार पंजियार, अब्दुल गफ्फार, जय शंकर मिश्र, संजय कुमार सिंह, तारकेश्वर नाथ तिवारी, सुजय विद्यार्थी, मनीष कुमार, विलास पासवान, लाल बिहारी पासवान, रजनीश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हैं।

इन्हें विशेष शाखा, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, विशेष कार्य बल (STF), यातायात, रक्षित बल, आर्थिक अपराध इकाई, मद्यनिषेध एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो जैसे अहम पदों पर तैनाती दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले किए गए इस तबादले का उद्देश्य प्रशासनिक मजबूती और कानून-व्यवस्था को चुस्त करना है।


 

  • Related Posts