मालदा, 03 अक्टूबर 2025:देशव्यापी Special Campaign 5.0 और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में आज व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में भागलपुर, साहिबगंज, बारहरवा सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर विशेष सफाई कार्य किए गए।
स्वच्छता अभियान के दौरान स्टेशन प्रांगण, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, परिसंचारी क्षेत्र, शौचालय और नालियों की गहन सफाई की गई। सफाई कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सफाई मशीनों, उपकरणों, पौधों और हाउसकीपिंग स्टाफ को उपलब्ध कराए गए सुरक्षात्मक सामान की भी जांच की गई।
स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया। यात्रियों को कचरा पृथक्करण के लिए प्रेरित करने हेतु अलग-अलग डस्टबिन प्रमुख स्थानों पर लगाए गए।
इसके अलावा हाइड्रेंट पाइपों का निरीक्षण कर उनकी उचित देखरेख और उपयोग के लिए तत्परता सुनिश्चित की गई। यह कदम सुरक्षा और परिचालन दक्षता की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मालदा मंडल ने स्वच्छ भारत अभियान की भावना को आगे बढ़ाते हुए यात्रियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया है।