WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
image 22

पटना/भागलपुर, 04 अक्टूबर 2025।अंगप्रदेश के लोगों का लंबे समय से संजोया हुआ हवाई यात्रा का सपना अब हकीकत बनने की ओर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में सुल्तानगंज ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए भू-अर्जन हेतु 472 करोड़ 72 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार वादे की पक्की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंगप्रदेश के लोगों से किया अपना वादा निभा रहे हैं।

शाहनवाज हुसैन ने बताया कि—

  • सुल्तानगंज में एयरपोर्ट के लिए भू-अर्जन पर 472 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत।
  • भागलपुर एयरपोर्ट के Pre-Feasibility Study के लिए प्रशासनिक स्वीकृति और धनराशि की मंजूरी।
  • दोनों एयरपोर्टों के निर्माण से अंगप्रदेश को औद्योगिक विकास और कनेक्टिविटी में बड़ी मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार सरकार का एजेंडा केवल विकास और जनकल्याण है। सड़कों और रेलवे की कई बड़ी परियोजनाओं के बाद अब हवाई सेवा की सौगात अंगप्रदेश को मिलने जा रही है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एयरपोर्ट बनने से भागलपुर और आसपास का क्षेत्र औद्योगिक रूप से सशक्त होगा, व्यापार को नई उड़ान मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें