बोकारो। झारखंड के बोकारो शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 9 बजे चार बदमाशों ने एक पति-पत्नी को जबरन शराब पिलाई, पति को बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता धनबाद के मधुबन की रहने वाली है।
ऑटो चालकों पर आरोप, पुलिस ने चार को लिया हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में चार ऑटो चालकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद बोकारो पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों की पहचान व पुख्ता साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है।
स्कूल की दीवार के अंदर ले जाकर की घटना
जानकारी के अनुसार, पीड़ित दंपती दुंदीबाग से सब्जी लेकर सदर अस्पताल के पास स्थित अपने ठिकाने की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सेक्टर 12ए स्कूल के पास चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को स्कूल की चारदीवारी के भीतर खींच लिया। वहां पति के हाथ-पैर बांधकर उसे बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद पत्नी को जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
पीड़िता की हालत गंभीर, मेडिकल जांच जारी
घटना के बाद पीड़िता को तत्काल चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
प्रशासन पर उठे सवाल, लोगों में आक्रोश
इस वीभत्स घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। वे रात में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।