
फीमर बोन में फ्रैक्चर, जेएलएनएमसीएच में भर्ती | अव्यवस्था को लेकर जदयू महिला मोर्चा ने जताया विरोध
भागलपुर | 13 मई 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान मंगलवार को एक गंभीर हादसा हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इनडोर स्टेडियम पहुंचे सांसद अजय मंडल अचानक कारपेट पर फिसलकर गिर गए। गिरने के बाद सांसद खुद से खड़े भी नहीं हो सके और उन्हें तुरंत मेडिकल रूम ले जाया गया। वहां से उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जेएलएनएमसीएच भेजा गया।
फीमर बोन में फ्रैक्चर की पुष्टि
डॉ. पंकज कुमार मनस्वी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कूल्हे के पास चोट की आशंका जताई गई थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा के अनुसार, एक्स-रे रिपोर्ट में सांसद के पैर में इंटरट्रोकैंट्रिक फ्रैक्चर पाया गया है। वर्तमान में वे जेएलएनएमसीएच के आईसीयू में भर्ती हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने जाना हाल
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत, एमएलसी डॉ. एनके यादव, एमएलसी विजय कुमार सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और सांसद का हालचाल जाना।
अव्यवस्था पर बिफरीं अपर्णा कुमारी
जदयू महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव अपर्णा कुमारी, जो सांसद कार्यालय की देखरेख करती हैं, ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि,
“सांसद को इनडोर हॉल में प्रवेश से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। बाद में एक डीएसपी के कहने पर उन्हें जाने दिया गया, लेकिन ऊपर-नीचे बिछे कारपेट की वजह से वे हड़बड़ाहट में लड़खड़ा गए और गिर पड़े।”
अपर्णा ने इस घटना के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए उचित जांच और जवाबदेही की मांग की है।
कार्यक्रम की छाया में गंभीर चूक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस बड़े आयोजन में ऐसी लापरवाही ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल सांसद की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना ने प्रशासन की तैयारी पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।