नई दिल्ली।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा ने विवाह कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने तीन जून 2025 को जर्मनी में एक निजी समारोह में शादी की। हालांकि, इस विवाह को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
शादी की ख़बर तब चर्चा में आई जब सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें महुआ मोइत्रा मुस्कराती नज़र आ रही हैं। इस ख़बर को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों ने अनभिज्ञता जताई, जबकि टीएमसी सांसद सायोनी घोष ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा कर नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। सायोनी ने लिखा — “बधाई हो महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा। कामना करती हूं कि आपके जीवन में प्यार और हंसी बनी रहे।”
पिनाकी मिश्रा — वरिष्ठ वकील और चार बार सांसद
पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं। दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक करने के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई की। पिनाकी की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी से एक बेटा और एक बेटी हैं।
महुआ मोइत्रा — बैंकर से सांसद तक का सफर
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से लोकसभा सांसद हैं और दूसरी बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। राजनीति में आने से पहले वे एक इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं। उनकी भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले महुआ ने डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से विवाह किया था, बाद में दोनों का तलाक हो गया था।
खास बातें
- 3 जून को जर्मनी में शादी
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
- कोई आधिकारिक बयान नहीं
- सायोनी घोष ने दी बधाई