भागलपुर, 24 जून — शाहकुंड थाना क्षेत्र के रामपुर लौगांय बहियार में सोमवार की शाम एक जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। चार डिस्मिल जमीन को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय मो. आलम की गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
शव बहियार में मिला, गले में बंधी थी रस्सी
मो. आलम गाय चराने के लिए बहियार गए थे, लेकिन देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर, एक पेड़ के पास मेढ़ पर उनका शव पड़ा मिला। गले में रस्सी बंधी हुई थी और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उनकी हत्या की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम
सूचना मिलते ही शाहकुंड पुलिस, एफएसएल टीम, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और डीएसपी चंद्रभूषण मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डीएसपी ने स्पष्ट कहा कि “यह हत्या का मामला है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
जमीन विवाद में पहले भी हो चुकी थी मारपीट
मृतक के पुत्र सफीक आलम ने बताया कि करीब एक माह पहले उनके पड़ोसियों और नाथनगर के कुछ लोगों से चार डिस्मिल जमीन को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी। उस वक्त उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सफीक ने आशंका जताई है कि उसी विवाद से जुड़े लोगों ने हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से रस्सी, खून के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं, जो जांच में सहायक होंगे।


