Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सहयोगी अमित कात्याल ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया। ईडी ने कात्याल को गिरफ्तार किया है और फिलहाल, वह 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में है।

ईडी के मुताबिक, कात्याल एके इंफोसिस्टम्स प्रा.लि. नामक कंपनी के निदेशक थे। उनकी कंपनी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से उनकी जमीन कब्जे में ले लेती थी। इसके बाद उन्हें रेलवे में नौकरी मिल जाती थी।

2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित किए गए थे शेयर

उनकी कंपनी नई दिल्ली के डी 1088 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पते पर रजिस्टर्ड है और यह घर लालू प्रसाद और उनके परिवारी जनों का है। ईडी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तब उन्हें अनुचित लाभ देने के बदले में अमित कात्याल की कंपनी ने कई अन्य जमीनें भी कब्जे में ली थीं। भूमि अधिग्रहण के बाद उक्त कंपनी के शेयर 2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित कर दिए गए थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें