पटना (बिहार): राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़ी एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लालू प्रसाद यादव ही बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि 23 जून को होने वाला नामांकन सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया है।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की प्रक्रिया तय समय पर पूरी की जाएगी, लेकिन इसमें कोई संशय नहीं है कि लालू यादव ही अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस नामांकन के बाद आगामी 5 जुलाई को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरी प्रक्रिया को औपचारिक रूप से अंतिम रूप दिया जाएगा।
1997 से लगातार पार्टी की कमान संभाल रहे हैं लालू यादव
गौरतलब है कि 1997 में RJD के गठन के समय से ही लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं। पार्टी की तमाम गतिविधियों और निर्णयों में आज भी उनकी सक्रिय भूमिका बनी हुई है। आरजेडी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी इस बात को लेकर एकमत है कि लालू यादव ही पार्टी का नेतृत्व करते रहें।
इस निर्णय के साथ RJD में नेतृत्व को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है और यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल पार्टी की कमान किसी और के हाथ में जाने की संभावना नहीं है।
