पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में दो चरणों में मतदान होगा — पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। घोषणा के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला है।
लालू का तंज – ‘छह और ग्यारह, एनडीए नौ-दो ग्यारह’
लालू यादव ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर एनडीए पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा —
“छह और ग्यारह, एनडीए नौ-दो ग्यारह।”
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने चुनावी तारीखों को जोड़ते हुए यह दावा किया कि बिहार की सत्ता से एनडीए की विदाई तय है।
क्या है पोस्ट का मतलब?
बिहार में दो चरणों में चुनाव होने हैं —
- पहला चरण: 6 नवंबर (121 सीटों पर मतदान)
- दूसरा चरण: 11 नवंबर (122 सीटों पर मतदान)
लालू यादव ने इन्हीं दो तारीखों को जोड़ते हुए यह व्यंग्य किया कि “6 और 11” के बाद “एनडीए नौ-दो ग्यारह हो जाएगा”, यानी सत्ता से बाहर हो जाएगा।
तेजस्वी यादव ने भी किया था दावा
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था —
“14 नवंबर 2025 के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और हर बिहारी मुख्यमंत्री बनेगा।”
तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोग 20 साल की तकलीफों का हिसाब लेने को तैयार हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को “कमजोर मुख्यमंत्री” बताते हुए कहा कि जनता उन्हें कुर्सी से हटा देगी।
कब होगा मतदान और मतगणना
चुनाव आयोग के अनुसार —
- 10 अक्टूबर: अधिसूचना जारी
- 6 नवंबर: पहले चरण का मतदान (121 सीटें)
- 11 नवंबर: दूसरे चरण का मतदान (122 सीटें)
- 14 नवंबर: मतगणना और परिणाम घोषित
कुल 243 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में पूरा होगा।
सीट शेयरिंग पर अब भी पेंच
चुनावी शेड्यूल घोषित हो चुका है, लेकिन दोनों प्रमुख गठबंधनों — एनडीए और महागठबंधन — में अब तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है।
- एनडीए के भीतर सूत्रों का कहना है कि सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है और जल्द ही औपचारिक ऐलान होगा।
- वहीं महागठबंधन में अभी भी कई पेंच हैं — आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों पर असहमति है, जबकि मुकेश सहनी और पशुपति पारस जैसे सहयोगी दलों की मांगें भी देरी का कारण बन रही हैं।
