Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231023 163349715

पटना: नवरात्रि के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने पटना के पंडालों में जाकर मां शेरावाली की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचे और आराधना की। बिहार के मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव भी साथ थे।

पटना के बांके बिहारी मंदिर में पिता लालू प्रसाद के साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य और बेटे तेजप्रताप यादव ने भी पूजा-अर्चना की। लालू प्रसाद यादव वहां मौजूद लोगों से भी बात करते दिखे। वे पूरी तरह से फिट दिख रहे थे और बेटी और बेटे के साथ पूरे मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद की बिटिया रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। उन्होंने ही अपने पिता को किडनी डोनेट किया है। फिलहाल नवरात्रि के मौके पर वे पटना पहुंची है और पूरी फैमिली के साथ छुट्टियों का आनंद ले रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें