Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केके पाठक ने जारी किया एक और फरमान : 2 कमिश्नरी के RDDE को सौंपा बड़ा टास्क, DEO से मांगा रोजाना रिपोर्ट

BySumit ZaaDav

जुलाई 25, 2023
GridArt 20230725 171238596

पटना: बिहार के कड़क IAS अधिकारी केके पाठक सूबे की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जितोड़ मेहनत कर रहे हैं। महीने भर में ही इसका रिजल्ट भी दिखने लगा है। सरकारी विद्यालयों में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी उपस्थिति दिखने लगी है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि उन्होंने फिर एक नया फरमान जारी कर दिया है।

केके पाठक ने दो प्रमंडल के आरडीडीई को बहुत बड़ा टास्क दिया है। हर दिन टास्क पूरा कर रिपोर्ट संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है। निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में मगध प्रमंडल के आरडीडीई पूनम कुमारी और पूर्णिया के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा को पत्र भेजा है।

इसमें कहा गया है कि प्रतिदिन 20 विद्यालयों का निरीक्षण करना है। साथ ही 50 प्रधानाध्यापकों के साथ वीसी के माध्यम से विद्यालयों की निगरानी एवं अनुश्रवण करना है।

निदेशक प्रशासन के पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल और पूर्णिया प्रमंडल को प्रतिदिन 20 विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करना है। साथ ही रोस्टर बनाकर प्रतिदिन 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ वीसी के माध्यम से विद्यालयों की निगरानी एवं अनुश्रवण करना है। विद्यालय निरीक्षण के बाद इसका रिपोर्ट संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *