Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025: सेमीफाइनल मुकाबले आज, 13 को होगा फाइनल और समापन समारोह

ByKumar Aditya

मई 12, 2025
IMG 20250512 WA0012

भागलपुर | 12 मई 2025:खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। सोमवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर हॉल में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई बालक व बालिका खिलाड़ी कोर्ट पर उतरेंगे। मुकाबले सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि ब्रॉन्ज मेडल के लिए शाम 4:00 बजे से भिड़ंत होगी। फाइनल मुकाबले और समापन समारोह 13 मई को होंगे।


सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर

कोर्ट नंबर-1:

  • बालिका डबल्स: गायत्री रावत व मनसा राव (उत्तराखंड) बनाम लक्ष्मी रिद्धिमा देवीनेनी व सूर्यनेनी सरायु (तेलंगाना)
  • बालक डबल्स: विश्वजीत राज व निरंजान जीएन (तमिलनाडु) बनाम अमित राज एन व हार्दिक दिव्यांश (कर्नाटक)
  • बालिका सिंगल: तनु चंद्र (छत्तीसगढ़) बनाम अधीरा राजकुमार (तमिलनाडु)
  • बालक सिंगल: अंश नेगी (उत्तराखंड) बनाम हेमाम मालेंगनबा सिंह (मणिपुर)

कोर्ट नंबर-2:

  • बालिका डबल्स: अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन (तमिलनाडु) बनाम श्रावणी वालेकर व तारिणी सुरी (महाराष्ट्र)
  • बालक डबल्स: चरण राम टिप्पाना व हरि कृष्णा (आंध्र प्रदेश) बनाम ओम अतुल गवंडी व सर्वेश यादव (महाराष्ट्र)
  • बालिका सिंगल: पारुल चौधरी (राजस्थान) बनाम ऋषिका नंदी (दिल्ली)
  • बालक सिंगल: बोब्बा अखिल रेड्डी (तेलंगाना) बनाम निश्चल चंद (उत्तराखंड)

बीते मुकाबलों में इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

  • बालिका सिंगल: अधीरा राजकुमार (तमिलनाडु), तनु चंद्र (छत्तीसगढ़), ऋषिका नंदी (दिल्ली)
  • बालक सिंगल: अंश नेगी (उत्तराखंड), हेमाम सिंह (मणिपुर), निश्चल चंद (उत्तराखंड), अखिल रेड्डी (तेलंगाना)
  • बालिका डबल्स: महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया
  • बालक डबल्स: महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश की टीमें सेमीफाइनल में

शौर्य की चोट से महाराष्ट्र को झटका

रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान महाराष्ट्र की स्टार खिलाड़ी शौर्य राजेंद्र माधवी चोटिल हो गईं। राजस्थान की पारुल चौधरी से मैच खेलते वक्त शौर्य के बाएं घुटने में गंभीर मोच आ गई। उन्हें मेडिकल कैंप और फिर अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना के चलते वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं, और पारुल सेमीफाइनल में पहुंच गईं। उनकी चोट ने महाराष्ट्र को बैडमिंटन में संभावित गोल्ड से दूर कर दिया।


मैच देखने के लिए पंजीयन अनिवार्य

प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शक सुबह 8:00 बजे से इस लिंक पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं:
https://bhagalpurkheloindia.web.app/
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर केवल 25 दर्शकों को ही पंजीकरण के बाद एंट्री मिलेगी।


समापन समारोह की तैयारी जोरों पर
13 मई को फाइनल मुकाबलों के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। आयोजकों द्वारा समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *