Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खजौली विधायक की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर; MLA समेत चार जख्मी

ByLuv Kush

जनवरी 25, 2025
Accident

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधुबनी से निकलकर सामने आ रहा है। जहां विधायक की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। इस घटना में चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, जयनगर के दुल्लीपट्टी पेट्रोल पंप के पास एनएच 527बी पर एक सड़क हादसा हो गया। खजौली विधायक के वाहन चालक ने जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। घटना की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

वहीं, इस सड़क हादसे में खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद सहित चार लोग घायल हो गए हैं। विधायक द्वारा सभी घायलों को ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में घायलों को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *