Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्मार्ट मीटर यूजर के लिए जरूरी खबर, हर हाल में कर लें यह काम; ऊर्जा विभाग ने जारी किया आदेश

ByLuv Kush

जनवरी 25, 2025
Smart Prepaid Meter

बिहार में स्मार्ट मीटर यूजर के लिए यह काफी अहम खबरें हैं। अब सूबे के अंदर स्मार्ट मीटर यूजर को लेकर ऊर्जा विभाग ने एक अहम जानकारी दी है। तो आइए जानते हैं कि ऊर्जा विभाग का यह आदेश क्या है?

दरअसल, ऊर्जा विभाग ने राज्य के प्रीपेड स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विभाग ने कहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता अब अपने स्थायी मोबाइल नंबर को अपने उपभोक्ता संख्या (सीए नंबर) से लिंक करा लें।

इसके साथ ही विभाग ने यह भी बताया है कि नंबर लिंक कराने से क्या लाभ होगा और इसे कैसे करना है? इसको लेकर विभाग का कहना है कि नंबर लिंक कराने से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मिल सकेंगी।

इसके अलावा विभाग ने यह भी कहा कि उपभोक्ता सुविधा ऐप का उपयोग करके अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। इसको लेकर एप में अपडेट ईमेल और मोबाइल के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज करें। नया मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन सर्विस का चुनाव करें, इसके बाद नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपडेट करें।

इधर, ऊर्जा विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बिल जमा करें और बिजली से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *