Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली चुनाव में हार पर केजरीवाल का पहला रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले पूर्व सीएम

ByLuv Kush

फरवरी 8, 2025
Kejriwal jpg

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी तय हो गई है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन सामने आया है।

केजरीवाल ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी फैसला है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सिर माथे पर, भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। आशा करता हूं की जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उनको बहुमत दिया है, बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता ने हमें जो मौका दिया, उन 10 वर्षों में हमने बहुत सारे काम किए।  शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम किए। इसके साथ ही साथ अन्य तरीकों से भी जनता को राहत पहुंचाने की कोशिश की। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हमने सुधारने की कोशिश की। जनता ने जो फैसला दिया है, हम एक मजबूत विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि समाजसेवा के साथ साथ व्यक्तिगत तौर पर जिसको जो जरुरत होगी, हम लोगों के सुख दुख में काम आएंगे। हम राजनीति में किसी सत्ता के लिए नहीं आए थे बल्कि हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके। हम लोग आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *