
केदारनाथ। शनिवार को केदारघाटी में बड़ा हादसा टल गया, जब ‘संजीवनी हेली एंबुलेंस’ सेवा के तहत आ रही एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग से ठीक पहले पहाड़ी टीले पर धड़ाम से गिर गया। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं।
तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
हेली सेवा के नोडल प्रभारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ में शनिवार सुबह एक महिला श्रद्धालु को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हुई। स्थिति को देखते हुए सरकार की संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा को अलर्ट किया गया और एम्स ऋषिकेश से एक मेडिकल टीम को रवाना किया गया।
हेलीकॉप्टर को मुख्य हेलीपैड पर लैंड करना था, लेकिन सुबह लगभग 11:50 बजे, लैंडिंग से कुछ ही पहले पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के संकेत मिले। पायलट ने तुरंत नियंत्रण की कोशिश की, लेकिन हेलीकॉप्टर लड़खड़ाते हुए हेलीपैड से ठीक पहले एक पहाड़ी टीले पर जा गिरा।
टेल रोटर दीवार से टकरा कर क्षतिग्रस्त
हेलीकॉप्टर का टेल रोटर लैंडिंग के प्रयास में हेलीपैड की दीवार से टकरा गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट की सतर्कता के चलते किसी को चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया।
सभी सवार सुरक्षित, जांच के आदेश
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पायलट, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तीनों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की पड़ताल की जा रही है।