WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 4910

कटिहार, 10 जून 2025 — बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान करने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। महज चिकन लेग पीस मांगने पर एक ग्राहक पर खौलता तेल फेंक दिया गया, जिससे उसका आधा शरीर झुलस गया। यह घटना 6 जून को बारसोई के शुभम सिंह चौक के पास स्थित ‘इंडिया गेट बिरयानी’ दुकान पर घटी।

सिर्फ एक टुकड़े की मांग बनी जानलेवा

जानकारी के मुताबिक, मानिक दास नामक व्यक्ति अपने बेटे मानव दास के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने बिरयानी की दुकान से दो पैकेट बिरयानी लेने के लिए ₹110 मोबाइल से भुगतान किया और दुकानदार से केवल इतना कहा:

“देखो भाई, चिकन का पीस अच्छा और बड़ा देना।”

लेकिन इस साधारण सी बात पर दुकानदार बुरी तरह भड़क गया। बहस के दौरान उसने कढ़ाई से खौलता हुआ तेल निकालकर मानिक दास पर फेंक दिया, जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गए।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी दुकानदार दुकान समेटकर फरार हो चुका था। घायल मानिक को पहले एक निजी नर्सिंग होम, फिर अनुमंडलीय अस्पताल और उसके बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

अब दर्ज हुई एफआईआर, आरोपी फरार

मानिक के बेटे मानव ने बताया कि पिता की गंभीर हालत और इलाज के चलते पुलिस में शिकायत करने में देर हुई। अब बारसोई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर दी गई है। थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि

“एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।”

स्थानीय लोग हैरान, सोशल मीडिया पर मामला वायरल

घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें