सनातन धर्म में ऐसे तो हर महीने पूर्णिमा पड़ती है, लेकिन कार्तिक महीने की पूर्णिमा का अपना ही एक अलग महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा में भगवान विष्णु की उपासना के लिए उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि अगर आप कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान और दान देते हैं तो आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 26 नवंबर को दोपहर 3.53 बजे से लेकर 27 नवंबर को दोपहर 2.45 बजे तक रहेगा. इस अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘कार्तिक पूर्णिमा’ और ‘देव दीपावली’ के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
जानें हरिद्वार में हर की पौड़ी में भक्तों ने जलाए दीपक और किए स्नान
हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पावन स्नान किया। साथ ही देव दिवाली के मौके पर भक्तों ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर 21 हजार दीप जलाए हैं और उत्तराकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना की है।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees take a holy dip in river Ganga on the occasion of #KartikPurnima pic.twitter.com/f7p44Hzm7C
— ANI (@ANI) November 27, 2023
जानें उत्तर प्रदेश का क्या है नजारा
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। साथ ही श्रद्धालुओं ने हापुड़ में गंगा नदी में पवित्र स्नान किए हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/EOok329Hc1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए।
श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2023
देखें दीपों की रोशनी से जगमगा उठा तमिलनाडु और ओडिशा
कार्तिगई दीपम के त्योहार के अवसर पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा आश्रम हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा उठा है। जनता और ईशा स्वयंसेवकों ने ध्यानलिंग और लिंग भैरवी मंदिरों, तीर्थकुंड, नंदी, आदियोगी और ईशा के अन्य स्थानों पर मिट्टी के दीपक जलाकर त्योहार मनाया। वहीं, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में फूलों के साथ बोइता (पारंपरिक नाव) की रेत से एक कलाकृति बनाई।
