
भोलेनाथ की प्रतिमा से निकाला गया पांच किलो वजनी नाग, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
भागलपुर, 5 जुलाई |
भागलपुर शहर में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बरारी और जोकसर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित मंदिर से भगवान शिव की प्रतिमा पर लिपटा करीब पांच किलोग्राम वजनी अष्टधातु का नाग चोर ले उड़े। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मंदिर पुलिस शिविर के ठीक सामने स्थित है, बावजूद इसके पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लगी।
CCTV में कैद हुई चोरी की घटना
जानकारी के अनुसार, चोरी की यह घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुजारी सुमित कुमार झा की अनुपस्थिति में, चोर मंदिर में दाखिल हुए और भोलेनाथ की प्रतिमा से अष्टधातु का नाग निकालकर फरार हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
मंदिर परिसर में भगवान शिव के अलावा श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान और दुर्गा माता की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं। दुर्गा माता की प्रतिमा पर स्वर्ण मुकुट और नथ पहले से मौजूद हैं, जिन्हें इस बार सुरक्षा पट्टी और लॉक से सुरक्षित किया गया था। गौरतलब है कि करीब पांच महीने पहले भी इसी मंदिर से दुर्गा माता की प्रतिमा पर लगे सोने का हार और मांगटीका चोरी हो चुका है।
जवानों पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी के वक्त पुलिस शिविर में तैनात जवान आराम कर रहे थे। लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठाए हैं, विशेषकर तब जब मंदिर ठीक पुलिस कैंप के सामने स्थित है।
प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पुजारी सुमित कुमार झा के बयान के आधार पर जोकसर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान करने की कोशिश कर रही है।