Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कहलगांव: सहेली के बुलावे पर गई नाबालिग चार दिन से लापता, मां ने लगाया अपहरण का आरोप

ByKumar Aditya

जून 9, 2025
16 12 2023 missing 23606122

भागलपुर, कहलगांव।रसलपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने अपनी बेटी की सहेली पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

क्या है मामला?

रसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा दयालपुर बिहपुर प्लस टू विद्यालय में पढ़ती है। उसी विद्यालय में पढ़ने वाली झंडापुर की एक छात्रा उसकी सहेली थी। पांच जून की सुबह लापता लड़की अपनी सहेली के बुलावे पर उसके घर गई थी और शाम तक लौटने की बात कही थी, लेकिन चार दिन बाद भी घर नहीं लौटी।

नीट की तैयारी का बहाना बनाकर बुलाया

लापता छात्रा की मां के अनुसार, सहेली ने नीट की तैयारी कर रही अपनी बहन के घर बुलाया था। कहा था कि अपने सभी कागजात लेकर आना, नौकरी लगवा देंगे। इसी झांसे में आकर लड़की पांच जून की सुबह साढ़े सात बजे घर से निकली थी।

थाने में केस दर्ज

घटना के बाद परेशान मां ने रसलपुर थाना में सहेली के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तकनीकी जांच के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही लड़की का पता लगा लिया जाएगा।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *