Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: दबंगों ने आपसी विवाद में 8 साल की बच्ची को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

ByKumar Aditya

जून 9, 2025
crime suicide scaled

भागलपुर।भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर गांव में रविवार शाम आपसी विवाद के चलते दबंगों ने एक मासूम बच्ची को गोली मार दी। बच्ची को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित बच्ची के पिता मो. छोटू ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से लंबे समय से जमीन के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि आरोपी प्लॉटिंग का काम करता है और हमेशा हथियार लेकर घूमता है। रविवार शाम करीब 7 बजे वह छोटू को निशाना बनाने आया था, लेकिन सामने खेलने के दौरान उसकी 8 साल की बेटी दिख गई। आरोपित ने बच्ची को ही गोली मार दी।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और लोदीपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

इलाज जारी

बच्ची के परिजनों के मुताबिक, गोली कमर में लगी है। मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *