
पटना, 9 जुलाई 2025 — बिहार सरकार के सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा मेटा (फेसबुक की मूल कंपनी) के सहयोग से बुधवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया के सुरक्षित, प्रभावी और रणनीतिक उपयोग की जानकारी देना था, ताकि वे जनसंपर्क और सूचना प्रचार के डिजिटल माध्यमों का बेहतर उपयोग कर सकें।
इस कार्यक्रम में सभी विभागों और जिलों से आए सहायक निदेशक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, तथा विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
डिजिटल युग में प्रशासनिक संवाद के नए उपकरण
कार्यशाला में मेटा की विशेषज्ञ नेहा माथुर ने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल गवर्नेंस, रील्स और विजुअल स्टोरीटेलिंग, कंटेंट ऑटोमेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर सामुदायिक मानक, कंटेंट नीतियाँ, और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर विश्वसनीयता बनाए रखने के उपायों को भी स्पष्ट किया।
विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया गया कि कैसे लक्षित दर्शकों के लिए उपयुक्त सामग्री तैयार की जाए और उसकी पहुँच अधिकतम की जाए।
निदेशक का मार्गदर्शन और निर्देश
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक डिजिटल माध्यमों से पहुँचाना समय की मांग है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सोशल मीडिया का सतर्कतापूर्वक प्रयोग करें, भ्रामक सूचनाओं का तत्परता से खंडन करें, और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी सीधे नागरिकों तक पहुंचाएं।
प्रशिक्षण का तकनीकी पक्ष
कार्यशाला में प्रतिभागियों को
- सोशल मीडिया एनालिटिक्स,
- कंटेंट सुरक्षा,
- डिजिटल कैंपेन की रणनीति,
- तथा प्रभावी जनसंपर्क तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विभाग के
- अपर सचिव राजीव कुमार सिंह,
- संयुक्त सचिव विधुभूषण चौधरी,
- संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय
सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।