
महिला संवाद में उठी आवाज को मिला सरकार का समर्थन, 80 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
भागलपुर, 21 मई 2025। जिले के सभी 16 प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा अब जीविका दीदियाँ संभालेंगी। यह निर्णय महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान उठी महिलाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे न केवल कार्यालय परिसरों की स्वच्छता में सुधार होगा, बल्कि 80 से अधिक महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले की 97 जीविका दीदियाँ सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पतालों (नवगछिया व कहलगांव) और अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालयों में स्वच्छता कार्य से जुड़ी हुई हैं। उनके कार्य से इन परिसरों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने में उल्लेखनीय मदद मिली है।
प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में सफाई की जिम्मेदारी दिए जाने से संकुल स्तरीय संघों की आय में भी वृद्धि होगी और दीदियों को स्थायी स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। यह कदम महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिले के 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे अब तक कुल 1,010 ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हो चुका है। अब तक इन आयोजनों में 2,16,220 महिलाएं भाग ले चुकी हैं।
इन संवादों में महिलाएं न केवल अपनी समस्याएं और मांगें सामने रख रही हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं से मिले लाभ और अनुभवों को साझा कर अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। महिलाओं ने सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए इसे सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया है।