20250520 212749
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में हुए थे शहीद, प्रशासन ने दिए आवश्यक निर्देश

भागलपुर, 21 मई 2025। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भागलपुर जिले के इस्माइलपुर अंचल के बिहटा इस्माइलपुर निवासी संतोष कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी करते हुए नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार को शहीद के पार्थिव शरीर को लाने हेतु पटना हवाई अड्डा भेजा है।

शहीद संतोष कुमार का पार्थिव शरीर 21 मई की रात्रि में सड़क मार्ग से पटना हवाई अड्डा से उनके गांव लाया जाएगा।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की सभी तैयारियों के लिए जिला नजारत शाखा, जिला सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ताओं एवं नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

गांव और जिले में शोक की लहर है। प्रशासन द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि देने और सम्मानपूर्वक विदाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।