Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टीएमबीयू में तिलकामांझी प्रतिमा अनावरण के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रण, जुलाई में संभावित आगमन

ByKumar Aditya

जून 6, 2025
President Droupadi Murmu to address the nation on eve of Independence Day jpg

भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) प्रशासनिक भवन के सामने स्थित तिलकामांझी पार्क में आदिवासी नायक तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस ऐतिहासिक प्रतिमा का अनावरण भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किए जाने की संभावना है।

विवि प्रशासन ने राष्ट्रपति को आमंत्रण भेजा है और उनके आगमन को लेकर दिल्ली से संभावित तिथियां मांगी गई थीं। विश्वविद्यालय की ओर से जुलाई माह की तीन तिथियां प्रस्तावित की गई हैं। इन्हीं में से किसी एक तिथि पर राष्ट्रपति के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है।

यूजीसी और भारत सरकार ने मांगी जानकारी

राष्ट्रपति कार्यालय से संभावित कार्यक्रम को लेकर यूजीसी और भारत सरकार ने विश्वविद्यालय से उसकी इतिहास, उपलब्धियां और प्रमुख गतिविधियों की जानकारी मांगी है। विवि प्रशासन इसको लेकर रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है।

एनटीपीसी, कहलगांव का सहयोग

कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने जानकारी दी कि प्रतिमा स्थापना का कार्य एनटीपीसी, कहलगांव के सहयोग से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *